उत्तराखण्ड
5 जुलाई 2025
आरओबी के नीचे सो रहे व्यक्ति को डंपर ने कुचला
काशीपुर। आरओबी के नीचे सो रहे खानाबदोश को डंपर ने कुचल दिया। आनन-फानन में घायल को सरकारी अस्पताल पहंुचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार आज तड़के लगभग 5.30 बजे एक तेज रफ्तार डंपर ने महाराणा प्रताप पर आरओबी के नीचे सो रहे खानाबदोश अर्जुन पुत्र द्वारिका निवासी सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश को कुचल दिया। हादसे के तुरंत बाद अर्जुन को राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। बता दें सालों से काशीपुर के रेलवे क्रॉसिंग के आस-पास व एमपी चौक पर आरओबी के नीचे खानाबदोशों ने डेरा डाला हुआ है। पुलिस के द्वारा कई बार उन्हें यहां से हटान के बाद खानाबदोश दोबारा यहां डेरा डाल देते हैं। वहीं इस घटना ने एक बार पिफर नगर में बेलगाम घूम रहे डंपरों पर सवालिया निशान लगा दिया है।
