संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता

आवश्यक वस्तुओं से सम्बन्धित कम्पनियों को खोलने की अनुमति

Spread the love

उत्तराखण्ड
18 अप्रैल 2020
आवश्यक वस्तुओं से सम्बन्धित कम्पनियों को खोलने की अनुमति
रूद्रपुर । कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्थाएं की गई है। उक्त जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान ने बताया कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेन्स रखने के लिये सभी उप जिलाधिकारियों व अन्य नोडल अधिकारियो को बार-बार निर्देशित किया जा रहा है। श्री चैहान ने बताया इस समय जनपद में 04 रिलिफ कैम्प सुचारू रूप से कार्य कर रहे है। नगर निगम काशीपुर द्वारा जीबी पंत इण्टर कालेज काशीपुर में रिलिफ कैम्प बनाया गया है जिसमे वर्तमान में 11 लोग है। इसी तरह बाजपुर इण्टर कालेज बाजपुर में 22 व राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय खटीमा में 41 व गुरूनानक जूनियर हाई स्कूल सितारगंज में 10 लोग रह रहे है। इस तरह जनपद में कुल-84 लोग रिलिफ कैम्प में है। उन्होने बताया कन्ट्रोल रूम में जो भी शिकायते आ रही है जिला प्रशासन द्वारा उनका समाधान कराया जा रहा है। उन्होने बताया जनपद में एनजीओ के माध्यम से जरूरतमंद परिवारो को अभी तक लगभग 4 लाख पके हुये खाने के पैकिट वितरित किये जा चुके है। एनजीओ के माध्यम से लगभग 28 हजार परिवारो को राशन किट उपलब्ध कराये गये है। उन्होने बताया मुख्यमंत्री रिलिफ फंड एवं राज्य आपदा रिलिफ फंड से 59 हजार से अधिक परिवारो को राशन के पैकिट बाटे जा चुके है।

श्री चैहान ने कहा जरूरत मंदो तक राशन पहुंचाने हेतु जनपद को 10 सेक्टरों मे बाटा गया है जिसमे सभी उप जिलाधिकारियो के साथ साथ मुख्य नगर आयुक्त रूद्रपुर व काशीपुर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होने बताया कोविड-19 के अन्तर्गत भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुसार आवश्यक वस्तुओं से सम्बन्धित कम्पनियों को खोलने की अनुमति दी गई है। उनके द्वारा सभी गाइड लाइनो का पालन कराते हुये सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने के निर्देश दिये गये है। उन्होने बताया किसी भी आम आदमी को कोई भी परेशानी न हो साथ ही जनपद में कोई व्यक्ति भुखा न रहे इसके लिये आपदा प्रबन्धन के कन्ट्रोल नम्बर-05944-250250 व 05944-250001 पर शिकायत दर्ज करा सकता है। उन्होने कहा कन्ट्रोल रूम में जो भी शिकायते आ रही है उनके समाधान के लिये उन शिकायतो को उस क्षेत्र के तहसीलो को भेजा जा रहा है। उन्होने कहा सम्बन्धित तहसील से भेजी हुई शिकायत की अनुपालन आख्या भी ली जा रही है। उन्होने बताया हर तहसील में भी कन्ट्रोल रूम स्थापित किये गये है। उन्होने बताया कि इमरजेन्सी स्वास्थ्य सेवाओ के साथ-साथ अन्य पारिवारिक आवश्यक कार्यो हेतु लोगों के पास जारी किये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *