उत्तर प्रदेश
19 मार्च 2020
इज्जतनगर मण्डल ने की कई ट्रेन रद्द
बरेली । कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।रेलवे प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के कारण कम यात्री की उपयोगिता कम होने के फलस्वरूप निम्न गाड़ियों को 24 मार्च से 01 अप्रैल, 2020 तक निरस्त कर दिया गया है-
- 15059/15060 लालकुआं-आनन्द विहार टर्मिनस-लालकुआं एक्सप्रेस 24 से 31 मार्च, 2020 तक निरस्त रहेगी।
- 15056/15055 रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस 24 से 31 मार्च, 2020 तक निरस्त रहेगी।
- 14555/14556 टनकपुर-दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस 19 से 31 मार्च, 2020 तक निरस्त रहेगी।
- 12527/12528 रामनगर-चण्डीगढ़-रामनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 मार्च, 2020 को निरस्त रहेगी।
- 12092/12091 काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस 21 से 30 मार्च, 2020 तक निरस्त रहेगी।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें