उत्तराखण्ड
5 जनवरी 2024
इन्फ्लूएंजा के पांच और कोविड के 60 संदिग्ध मरीज मिले
देहरादून। मरीजों के रिकॉर्ड के मुताबिक हर तीसरे मरीज को खांसी, जुकाम और बुखार की समस्या देखने को मिल रही है। इसके अलावा सांस की समस्या भी हो रही है। ऐसे में मरीजों की कोविड की जांच के साथ ही इन्फ्लूएंजा जांच भी की जा रही है। कोविड और इन्फ्लूएंजा मरीजों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि अधिकतर मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ रही है, लेकिन संदिग्ध मरीजों की रोजाना जांच की जा रही है। बृहस्पतिवार को जिले में इन्फ्लूएंजा के पांच और कोविड के 60 संदिग्ध मरीज मिले हैं। हालांकि सभी मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अस्पतालों में आ रहे मरीजों के रिकॉर्ड के मुताबिक हर तीसरे मरीज को खांसी, जुकाम और बुखार की समस्या देखने को मिल रही है। इसके अलावा सांस की समस्या भी हो रही है। ऐसे में मरीजों की कोविड की जांच के साथ ही इन्फ्लूएंजा जांच भी की जा रही है।
इन्फ्लूएंजा जांच ऐसे मरीजों में की जा रही है। जिनमें निमोनिया की आशंका अधिक होती है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सीएस रावत ने बताया कि बृहस्पतिवार को इन्फ्लूएंजा के पांच और कोविड के 60 मरीजों की आरटीपीसीआर जांच की गई। हालांकि इन सभी मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
मरीजों की इन्फ्लूएंजा-ए रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर मरीजों में अन्य सब टाइप की जांच होती है।
अन्य सब टाइप में एच-1एन-1 और एच-3 एन-2 के मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं। जो स्वाइन फ्लू को प्रेजेंट करते हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन मरीजों की पुष्टि नहीं की जा रही है।