इस्काॅन की ओर से जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव

Spread the love

उत्तराखण्ड
27 नवम्बर 2019
इस्काॅन की ओर से जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव
हल्द्वानी। इस्काॅन हल्द्वानी की ओर से जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया। पीलीकोठी स्थित एक बैंक्वेट हाल से यात्रा शुरू हुई। नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई यात्रा अग्रसेन भवन में सम्पन्न हुई। भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव के मौके पर पूरा शहर प्रभु के भक्ति में डूब गया। दूर- दूर तक हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण हरे हरे… के जयकारों की गूंज रही। रथ यात्रा में इस बार भगवान कृष्ण के जगन्नाथ स्वरूप के स्थान पर द्विभुजी श्याम सुंदर श्री कृष्ण को राधारानी के साथ रथ पर विराजमान किया गया था। सास्ते में कीर्तन, नृत्य करते हुए रस्सी से रथ को खींचते हुए भक्तों द्वारा भाव पूर्ण तरीके से रथयात्रा का संचालन करने का दृश्य बड़ा अद्भुत व मनोरम था। यात्रा में इस्कॉन वृंदावन, इस्कॉन हरिद्वार, इस्कॉन दिल्ली के साथ ही कई केंद्रों से कीर्तन भक्तों व वैष्णवो का आगमन हुआ। वृंदावन से आए भक्तों गोविंद हरी, गोपाल हरी ने कीर्तन गाये। स्थानीय और विदेशी श्रद्धालु मुरली मनोहर और राधा रानी के भजनों को गाने के साथ ही जमकर झूमते नजर आए। रशिया, न्यूयाॅर्क, लंदन सहित अन्य देशों से पहुंचे विदेशी श्रद्धालुओं का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। रथ यात्रा के बारे में इस्कॉन के वरिष्ठ प्रचारक सचिनंदन दास प्रभु बताते हैं कि इस दिन भगवान विशेष कृपालु होते हैं। जो भी रथयात्रा के संपर्क में आता है उस पर विशेष कृपा करते हैं। वहीं, दक्षिण भारत से आए श्रद्धालुओं ने सड़क पर विशाल रंगोली बनाई। जिसने लोगों को काफी आकर्षित किया। मेयर डा. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने भी यात्रा में सेवा की। रथयात्रा में यूक्रेन से आईं देव रूपा दासी ने बताया कि वह जब भारत में रहती हैं तो उनका प्रयास होता है कि रथ यात्राओं में शामिल हुआ जाए। बताया कि हल्द्वानी में हुए आयोजन में आकर उनको काफी अच्छा लगा। बताया कि उत्तराखंड की आबोहवा में एक अलग प्रकार का आकर्षण है। यहां की सुंदर वादियां बार- बार अपनी ओर बुलाती हैं। बताया कि इस्कॉन से जुड़े दस साल से अधिक समय हो गया है। यात्रा में इस्कान के वरिष्ठ वैष्णव सचिनंदन दास प्रभु, मोहन गिरी गोस्वामी, मधुसूदन दास, हरि मोहन अग्रवाल, डा. दीपा गोस्वामी, राधा गिरधारी दास, आलोक शारदा, गोपाल पाल, भोला केशरवानी, रोहित गुप्ता, अतुल गुप्ता, राजीव अग्रवाल, बृजेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, देवेंद्र गुप्ता, दीनबंधु दास, नीरज शारदा, राहुल वार्ष्णेय, रमेश गुप्ता, रामेश्वर दास प्रभु, गिरीश गुप्ता, अजय अग्रवाल, भोला भट्ट, साकेत अग्रवाल, विपिन गुप्ता, दामोदर दास, इस्कॉन हरिद्वार की अध्यक्ष व हल्द्वानी के प्रभारी जय जगदीश दास , ब्रज बल्लभ दास, नारद मुनि दास, गोपीनाथ दास, दानवीर कर्ण दास आदि मौजूद रहे।

रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया। पीलीकोठी स्थित एक बैंक्वेट हाल से यात्रा शुरू हुई। नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई यात्रा अग्रसेन भवन में सम्पन्न हुई। भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव के मौके पर पूरा शहर प्रभु के भक्ति में डूब गया। दूर- दूर तक हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण हरे हरे… के जयकारों की गूंज रही। रथ यात्रा में इस बार भगवान कृष्ण के जगन्नाथ स्वरूप के स्थान पर द्विभुजी श्याम सुंदर श्री कृष्ण को राधारानी के साथ रथ पर विराजमान किया गया था। सास्ते में कीर्तन, नृत्य करते हुए रस्सी से रथ को खींचते हुए भक्तों द्वारा भाव पूर्ण तरीके से रथयात्रा का संचालन करने का दृश्य बड़ा अद्भुत व मनोरम था। यात्रा में इस्कॉन वृंदावन, इस्कॉन हरिद्वार, इस्कॉन दिल्ली के साथ ही कई केंद्रों से कीर्तन भक्तों व वैष्णवो का आगमन हुआ। वृंदावन से आए भक्तों गोविंद हरी, गोपाल हरी ने कीर्तन गाये। स्थानीय और विदेशी श्रद्धालु मुरली मनोहर और राधा रानी के भजनों को गाने के साथ ही जमकर झूमते नजर आए। रशिया, न्यूयाॅर्क, लंदन सहित अन्य देशों से पहुंचे विदेशी श्रद्धालुओं का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। रथ यात्रा के बारे में इस्कॉन के वरिष्ठ प्रचारक सचिनंदन दास प्रभु बताते हैं कि इस दिन भगवान विशेष कृपालु होते हैं। जो भी रथयात्रा के संपर्क में आता है उस पर विशेष कृपा करते हैं। वहीं, दक्षिण भारत से आए श्रद्धालुओं ने सड़क पर विशाल रंगोली बनाई। जिसने लोगों को काफी आकर्षित किया। मेयर डा. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने भी यात्रा में सेवा की। रथयात्रा में यूक्रेन से आईं देव रूपा दासी ने बताया कि वह जब भारत में रहती हैं तो उनका प्रयास होता है कि रथ यात्राओं में शामिल हुआ जाए। बताया कि हल्द्वानी में हुए आयोजन में आकर उनको काफी अच्छा लगा। बताया कि उत्तराखंड की आबोहवा में एक अलग प्रकार का आकर्षण है। यहां की सुंदर वादियां बार- बार अपनी ओर बुलाती हैं। बताया कि इस्कॉन से जुड़े दस साल से अधिक समय हो गया है। यात्रा में इस्कान के वरिष्ठ वैष्णव सचिनंदन दास प्रभु, मोहन गिरी गोस्वामी, मधुसूदन दास, हरि मोहन अग्रवाल, डा. दीपा गोस्वामी, राधा गिरधारी दास, आलोक शारदा, गोपाल पाल, भोला केशरवानी, रोहित गुप्ता, अतुल गुप्ता, राजीव अग्रवाल, बृजेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, देवेंद्र गुप्ता, दीनबंधु दास, नीरज शारदा, राहुल वार्ष्णेय, रमेश गुप्ता, रामेश्वर दास प्रभु, गिरीश गुप्ता, अजय अग्रवाल, भोला भट्ट, साकेत अग्रवाल, विपिन गुप्ता, दामोदर दास, इस्कॉन हरिद्वार की अध्यक्ष व हल्द्वानी के प्रभारी जय जगदीश दास , ब्रज बल्लभ दास, नारद मुनि दास, गोपीनाथ दास, दानवीर कर्ण दास आदि मौजूद रहे।

अधिक खबरों के लिए हमारे होमपेज पर जाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *