इस दिन ठा. बांकेबिहारी स्वर्ण-रजत हिंडोला में विराजमान होकर देंगे दर्शन

इस दिन ठा. बांकेबिहारी स्वर्ण-रजत हिंडोला में विराजमान होकर देंगे दर्शन

Spread the love

उत्तर प्रदेश
30 जुलाई 2021
इस दिन ठा. बांकेबिहारी स्वर्ण-रजत हिंडोला में विराजमान होकर देंगे दर्शन
मथुरा। धर्मनगरी में हरियाली तीज की तैयारी शुरु हो गई हैं। मंदिरों में हिंडोला एवं झूलों की साफ सफाई एवं रंगाई पुताई कराई जा रही है। वहीं घरों में विराजमान ठाकुरजी के लिए भक्त बाजार से झूला एवं हरे रंग की पोशाक एवं मुकुट श्रंगार खरीद रहे हैं। हरियाली तीज को देखते हुए बाजार में इन दिनों रंग बिरंगे लकड़ी, फाइवर एवं मेडल के झूले ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं वहीं हरे रंग की ठाकुरजी की पोशाक भी खूब भा रही हैं। बता दें कि इस बार हरियाली तीज का पर्व 11 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन विश्वविख्यात ठा. बांकेबिहारी स्वर्ण-रजत हिंडोला में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देते हैं। साथ ही अन्य मंदिर में भी स्वर्ण-रजत जड़ित चंदन की लकड़ी से बने एवं रंगबिरंगे फूलों से सजे झूले (हिंडोला) में ठाकुर जी भक्तों को दर्शन देंगे। मंदिरों में झूलों की साफ सफाई कर रंगाई पुताई का काम भी शुरु कर दिया गया। वहीं लोग घर के मंदिर में विराजमान अपने आराध्य के लिए लकड़ी, फाइवर एवं मैडल से बने झूले खरीद रहे हैं। झूला विक्रेता कन्हैया अग्रवाल ने बताया कि इस बार बाजार में कई आकर्षक डिजाइनों के झूला आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *