राजस्थान
27 जून 2021
इस राज्य में पाबन्दियां फिर बढ़ी
जयपुर। अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी कर दी गई है. राजस्थान के गृह विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन. इसके अनुसार, शादी समारोह पर पाबंदी बरकरार रहेगी, धार्मिक स्थल सुबह 5.00 से शाम 4.00 बजे तक खुलेंगे. 25 से कम कर्मचारियों की संख्या वाले कार्यालय में 100ः कार्मिक बुलाए जाएंगे. 25 से अधिक कर्मचारियों की संख्या वाले कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारी बुलाए जाएंगे. सरकारी कार्यालय सुबह 9-30 से शाम 6-00 बजे तक खुलेंगे. जिन दुकानों-प्रतिष्ठानों के 60 प्रतिशत कर्मचारियों का वैक्सीनेशन हो चुका हो. इतने कर्मचारियों के यदि पहली डोज लग चुकी हो तो अतिरिक्त 3 घंटे दुकान खोलने की अनुमति मिलेगी.
नई गाइडलाइन के अनुसार धार्मिक स्थल सुबह पांच बजे से खुलेंगे
-दुकान और प्रतिष्ठान शाम को 7.00 बजे तक खोल सकेंगे. -सरकार ने फिलहाल शादी समारोहों पर पाबंदी जारी रखी है और ये 30 जून तक बरकरार रहेगी.
-धार्मिक स्थल सुबह 5.00 से शाम 4.00 बजे तक ही खुलेंगे.
-1 जुलाई से मैरिज गार्डन, मैरिज होल्स एवं होटल परिसर में शादी समारोह में अधिकतम 40 व्यक्ति शामिल हो सकते हैं.
-शहर में सिटी बसों का संचालन प्रातः 5.00 से शाम 8.00 बजे तक हो सकेगा.
-संपूर्ण प्रदेश में शनिवार 8.00 बजे से सोमवार 5.00 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू रहेगा.
-जयपुर निजी वाहनों के लिए पेट्रोल-डीजल सुबह 5.00 बजे से शाम 8.00 बजे तक भरने की अनुमति होगी.