कर्नाटक
4 जून 2021
इस राज्य में फिर बढ़ा 14 जून तक लाॅकडाउन
बेंगलुरु। मुख्यमंत्री ने राज्य में लॉकडाउन को 14 जून तक बढ़ाने का ऐलान किया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया. पिछले दिनों सरकार ने 24 मई से 7 जून तक पाबंदियां लगाने की घोषणा की थी. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 16387 नए मामले सामने आए हैं. अब तक 30 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं। येदियुरप्पा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हमने पहले 24 मई से 7 जून तक कड़े प्रतिबंधों की घोषणा की थी. हालांकि संक्रमण कम हो गया है, लेकिन बीमारी का प्रसार अभी भी जारी है. विशेषज्ञों की सिफारिश के आधार पर प्रतिंबधों को 14 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि एक सप्ताह बाद स्थिति बेहतर होगी.