आज नगर में लॉकडाउन व्यापारियों ने किया समर्थन

इस राज्य में बढ़ा 7 जून तक लाॅकडाउन

Spread the love

22 मई 2021
इस राज्य में बढ़ा 7 जून तक लाॅकडाउन
बेंगलुरु। राज्य में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन की अवधि अब सात जून तक बढ़ा दी है। पहले यह 24 मई तक था। शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा ने इसकी घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि इस दौरान सिर्फ अनिवार्य सेवाओं को ही छूट दी जाएगी। पूर्ण लॉकडाउन के दौरान राज्य में रेस्त्रां, मीट और सब्जी की दुकानें सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही खुली रहेंगी। गौरतलब है कि कर्नाटक में सात अप्रैल से ही पाबंदी लागू है, लेकिन संक्रमण के मामलों और मौतों में कमी नहीं आने पर राज्य सरकार ने 10 मई से सख्त पाबंदी लागू की थी।

येदियुरप्‍पा ने बताया कि मौजूदा हालात की समीक्षा के लिए हमने वरिष्‍ठ अधिकारियों संग बैठक की। विशेषज्ञों के सुझाव के बाद यह तय किया गया कि कर्नाटक में कोरेाना चेन ब्रेक करने के लिए अभी लॉकडाउन की और जरूरत है। इससे पहले हमने 10 से 24 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया था पर अब इसे बढ़ाकर सात जून कर दिया गया है। मुख्‍यमंत्री ने जनता से कोविड गाइडलाइंस का सख्‍ती से पालन करने की अपील की है।

सुबह 10 बजे के बाद नहीं होगी बाहर जाने की इजाजत
बीएस येदियुरप्‍पा ने कहा कि राज्य में संक्रमण के कारण बढ़ रही मौतों की संख्या को देखते हुए पूर्ण लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का फैसला किया गया है। इस दौरान सुबह 10 बजे के बाद किसी भी व्यक्ति को सड़क पर घूमने या घर से बाहर आने की इजाजत नहीं होगी। पूर्ण लॉकडाउन के दौरान लोग सभी नियमों का सही से पालन करें, इसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *