इस राज्य में 15 दिनों के लिए बढ़ा लॉकडाउन

इस राज्य में 21 जून तक बढ़ाया लाॅकडाउन

Spread the love

हरियाणा
14 जून 2021
इस राज्य में 21 जून तक बढ़ाया लाॅकडाउन
चंडीगढ़। सरकार ने महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा यानी कोविड लॉकडाउन को कई छूट के साथ 21 जून की सुबह 5 बजे तक बढ़ा दिया है। अब बाजारों में ऑड-ईवन का फॉर्मूला खत्म कर दुकानें खुलने का समय भी बढ़ गया है। दुकानें अब सुबह 9 से रात 8 बजे तक खुल सकेंगी। वहीं, शॉपिंग मॉल सुबह 10 से रात 8 बजे तक पहले की तरह खुलेंगे। राज्य सरकार ने प्रदेश में अब जिम और स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स भी खोलने की छूट दे दी है। हालांकि, अभी नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। बता दिया जाए कि, प्रदेश के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने लॉकडाउन के 7वें सप्ताह के लिए ये दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा, स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे
सरकार के आदेशानुसार, जिम सुबह 6 से रात 8 बजे तक खुलेंगे, हालांकि अभी 50ः क्षमता के साथ अनुमति है। वहीं, स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स को बिना दर्शक खोलने की छूट दी गई है। शिक्षण संस्थान (स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, आईटीआई, लाइब्रेरी, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट आदि) भी अभी नहीं खोले गए हैं। सरकार ने इन्हें पहले ही 15 जून तक बंद करने की घोषणा की थी, तो अगले आदेश तक ये बंद ही रहेंगे। इसके अलावा सूबे में अभी स्पॉ-पार्क, सिनेमा, थिएटर, स्वीमिंग पूल, आंगनबाड़ी, क्रैच आदि भी बंद रहेंगे।

शादी-ब्याह में 21 लोग ही शामिल हो सकेंगेवहीं, कुछ मामलों में सरकार ने पहले वाले ही नियम ही जारी रखने का फैसला लिया है। शादियों व अंतिम संस्कार में लोगों के इकट्ठा होने की सीमा नहीं बढ़ाई गई, अभी वहां केवल 21 लोग ही एकत्र हो सकेंगे। इसके अलावा धार्मिक स्थलों पर भी पहले की तरह 21 ही लोग एक साथ प्रवेश कर सकेंगे। हां, अन्य कार्यक्रमों में 50 लोग इकट्ठा हो सकते हैं। हालांकि, ज्यादा भीड़ के लिए पहले की तरह डीसी से अनुमति लेनी होगी।
कॉर्पोरेट ऑफिस और रेस्टॉरेंट 50ः क्षमता के साथ खुलेंगे
प्रदेश में कॉर्पोरेट ऑफिस खुलने की अनुमति पहले ही दी जा चुकी है। प्रदेश के मुख्य सचिव विजय वर्धन के मुताबिक, कॉर्पोरेट ऑफिस अभी 50ः क्षमता के साथ खुलेंगे। इसके अलावा रेस्टोरेंट, क्लब हाउस, बार, गोल्फ क्लब भी 50ः क्षमता के साथ सुबह 10 से रात 10 बजे तक खुलेंगे। पहले इनके लिए समय सुबह 10 से रात 8 बजे तक निर्धारित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *