छत्तीसगढ़
15 मई 2021
इस राज्य में 31 मई तक फिर बढा लाॅकडाउन
रायपुर। राज्य़ में लाॅकडाउन को बढ़ा कर 31 मई तक के लिए कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने जिला कलेक्टरों, कमिश्नरों और पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार कुछ जरूरी रियायतों के साथ लॉकडाउन को तत्काल आगे बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
इस बार लॉकडाउन में कई रियायतें
इस बार सरकार ने हर जिले में कोविड की स्थिति और जोखिमों के आधार पर कुछ रियायतें बढ़ाई हैं. इसके तहत सभी सरकारी और निजी निर्माण गतिविधियां, श्रम सुरक्षा और कोरोना एसओपी प्रोटोकॉल की शर्त पर होंगे, बैंक और डाकघर सभी ग्राहकों के लिए खुलेंगे. हालांकि वहां पर 50ः कर्मचारियों की ड्यूटी ही लगाई जाएगी। लॉकडाउन के दौरान सभी रजिस्ट्रियों के लिए बुनियादी कर्मचारियों के साथ रजिस्ट्री कार्यालय में ऑनलाइन प्रणाली को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं कुछ प्रतिबंधों के साथ स्थापित बाजारों को खोला जा सकता है. इसके लिए ऑड-इवन या वैकल्पिक दिनों के आधार पर बाजार में दुकानें खोलने के साथ निर्देश दिए गए हैं. हालांकि रविवार को सभी जिलों में पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा. वहीं वैकल्पिक दिनों में सड़क के दोनों तरफ दुकानों को खोला जा सकेगा. वहीं अनाज की थोक दुकानों को शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।