उत्तराखण्ड
13 जून 2023
ईडी ने प्रकाश रेजीडेंसी में की बड़ी कार्रवाई
काशीपुर। पेपर लीक मामले में ईडी ने काशीपुर के प्रकाश रेजीडेंसी में बड़ी कार्रवाई कर आरोपी संदीप शर्मा की संपत्ति की जांच की। आरोपी इस समय पेपर लीक मामले में जेल में बंद है। उसका परिवार यहां काशीपुर में प्रकाश रेजीडेंसी में किराए पर रहता है। बताते चलें कि पेपर लीक मामले में आरोपी संदीप शर्मा पुत्र स्वर्गीय राजेश शर्मा निवासी मोहल्ला जुल्हान जसपुर जनपद ने अन्य अभियुक्त के साथ मिलकर गाजियाबाद के एक फ्लैट में जनपद उधम सिंह नगर एवं जनपद हरिद्वार के कई अभ्यर्थियों को ले जाकर प्रश्न पत्र हल कराया गया था। गवाहों के बयान एवं तकनीकी साक्ष्यके आधार पर संदीप शर्मा को गिरफ्तार किया गया था। देहरादून से आई ईडी की पाँच सदस्यीय टीम द्वारा यूकेएसएसएससी पेपर लीक घोटाले को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है। घोटाले में शामिल आरोपी के यहां ईडी की टीम मौजूद हैं। ईडी की टीम आरोपी द्वारा घोटाले से कमाया पैसा कहां लगाया इसकी सम्पत्ति की जांच की जा रही हैं। ईडी की टीम परिजनों से ना पूछताछ कर रही है। साथ ही बैंक से संबंधित दस्तावेजों को भी जांच कर रही है