उत्तराखण्ड
4 जुलाई 2004
ई-रिक्शा चालक के घर में आग, सारा सामान जल कर खाक
काशीपुर। शादी में गए एक ई-रिक्शा चालक के घर में आग लग गई, जिससे मकान में रखा करीब दो लाख का सामान जल गया। मंगलवार देर रात आईटीआई क्षेत्र के खड़कपुर देवीपुरा वार्ड नंबर 10 में नरेश कुमार के मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
नरेश और उसका परिवार तीन दिन पहले यूपी के शाहजहांपुर के पास विवाह समारोह में शिरकत करने गए थे। देर रात लगभग दो बजे पड़ोसियों ने जब मकान से आग की लपटे निकलती देखी, तो उन्होंने अग्निशमन अधिकारियों को सूचना दी। फायर यूनिट की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जब तक आग को बुझाया गया, तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था। वहीं घटना की सूचना मिलते ही नरेश पाल भी विवाह समारोह छोड़कर घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि करीब दो लाख का नुकसान हो गया है। घर में रखी ई-रिक्शा, टीवी, 25 हजार नकद समेत सारा सामान जल कर खाक हो गया है। अग्निशमन अधिकारी गोविंदराम आर्य ने बताया कि आग को बुझाने के लिए दो फायर यूनिट भेजे गए थे। बारिश के चलते अक्सर शॉर्ट सर्किट की घटनाएं हो जाती हैं।