उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ छठ महापर्व

उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ छठ महापर्व

Spread the love
नीरज कुमार

उत्तराखण्ड
31 अक्टूबर 2022
उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ छठ महापर्व
काशीपुर। नहाय खाय से शुरू हुए आस्था के महापर्व छठ पूजा का आज चौथे दिन उगते हुए सूर्य देवता को अर्घ्य देने के साथ ही समापन हो गया. छठ व्रत के चौथे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद इस व्रत के पारण का विधान है. चार दिनों तक चलने वाले इस कठिन तप और व्रत के माध्यम से हर साधक अपने घर-परिवार और विशेष रूप से अपनी संतान की मंगलकामना करता है. देश के तमाम हिस्सों में मनाया जाने वाला छठ पर्व छठी मैया और प्रत्यक्ष देवता भगवान भास्कर की विशेष पूजा के लिए किया जाता है।

क्षेत्र में भी छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया। महादेव नहर घाट पर भजन संध्या का शुभारंभ वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने दीप प्रज्वलित कर किया। मोटेश्वर महादेव मंदिर के सामने महादेव नहर पर पूर्वांचल छठ सेवा एवं जन कल्याण समिति की ओर से आयोजित छठ पूजा में बड़ी संख्या में व्रतधारियों ने पानी में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने समिति के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद को आश्वासन दिया कि अगली छठ पूजा से पहले यहां छठ पूजा स्थल का विस्तार, सौंदर्यीकरण और मुख्य सूर्य द्वार का निर्माण कराया जाएगा। वहां वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी, मेयर ऊषा चौधरी, दीपक बाली, आशीष गुप्ता आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *