उत्तराखंड पत्रकार यूनियन काशीपुर ने नई ट्रेनों की चलाने की मांग की लेकर दिया ज्ञापन

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन काशीपुर ने नई ट्रेनों को चलाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

Spread the love

उत्तराखण्ड
2 मई 2024
उत्तराखंड पत्रकार यूनियन काशीपुर ने नई ट्रेनों को चलाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
काशीपुर। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन काशीपुर इकाई के पदाधिकारियों ने यात्री सुविधाएं को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव/इज्जतनगर मण्डल रेल प्रबन्धक के नाम संबोधित ज्ञापन स्टेशन पर जाकर स्टेशन अधीक्षक रवि शंकर सिंह को सौंपा। स्टेशन अधीक्षक रवि शंकर सिंह ने उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को आश्वाशन दिया की जनहित की इन मांगों के बाबत आपका ज्ञापन मंडल रेल प्रबंधक महोदया को भेज दिया जाएगा उनके माध्यम से ही ज्ञापन महाप्रबंधक महोदया समेत रेल मंत्री जी को भी भेज दिया जाएगा।
ज्ञापन में यूनियन ने मांग की कि काशीपुर नगर की पुरानी मांग और राजधानी देहरादून के जाने वाले की बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते है। एक ट्रेन लालकुंआ-काशीपुर-देहरादून के लिए संचालित की जाये। जिससे रामनगर, बाजपुर, काशीपुर से देहरादून जाने वाले यात्रियों को राहत मिले। रामनगर, काशीपुर, बाजपुर से कई बसों का संचालन होता है परन्तु यात्रियों को टेªन सुविधा न होने से मजबूरन बसों का सहारा लेना पड़ता है जिसमें काफी भीड़ रहती है। जिसे देखते हुए सप्ताह में कम से कम दो दिन (प्रातः एक दिन में अप-डाउन) या रात्रि सेवा (दोनो तरफ) से उपलब्ध कराने की कृपा करें। जिससे यात्री रेलवे सेवा का आनन्द ले सके। क्योंकि लालकुंआ-काशीपुर दोनो जंक्शन इज्जतनगर मण्डल में है इसलिए टेªन को शंटिग करने में कोई दिक्कत भी नही होगी। रामनगर, बाजपुर, काशीपुर से राजधानीजाने वालों व देहरादून से काफी पर्यटकों को रामनगर कार्बेट पार्क आने में भी काफी राहत मिलेगी। यूनियन ने ज्ञापन में लालकुंआ से बाजपुर, काशीपुर होते हुए जनता को इस ट्रेन की सुविधा प्रदान कराने व रामनगर से लखनऊ अयोध्या होते हुए वाराणसी तक सीधी ट्रेन वंदे भारत चलाई जाए, रामनगर से, दिल्ली,नई दिल्ली तक प्रतिदिन जनशताब्दी/शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाए जो कि सुबह जाकर रात तक वापस लौट सके,काशीपुर से लखनऊ होते हुए गोरखपुर तक सीधी ट्रेन चलाई जाए, रामनगर से प्रतिदिन हरीद्वार होते हुए देहरादून तक वंदे भारत ट्रैन चलाई जाए जो कि सुबह जाकर रात तक वापस लौट सके, रामनगर से मुरादाबाद के बीच बंद चल रही सभी यात्री ट्रेनों को पुनः शुरु किया जाए समेत कई मांगे शामिल है।
स्टेशन अधीक्षक रवि शंकर सिंह ने उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को आश्वाशन दिया की जनहित की इन मांगों के बाबत ज्ञापन महाप्रबंधक महोदया समेत रेल मंत्री जी को भी भेज दिया जाएगा।
ज्ञापन देने वाले उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, महामंत्री नीरज ठाकुर, उपाध्यक्ष जय पाल सिंह अहेरिया, मंत्री रवि शर्मा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *