हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा 16 मार्च से शुरू रिजल्ट 25 मई तक

Spread the love

उत्तराखण्ड
11 मार्च 2023
उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा 16 मार्च से शुरू रिजल्ट 25 मई तक
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा 16 मार्च से शुरू हो रही है तथा परीक्षाओ का रिजल्ट 25 मई तक घोषित कर दिया जाएगा। इस सम्बन्ध में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिक्षा महानिदेशालय में इसकी समीक्षा की। इन परीक्षाओं को पूरी तरह से नकल विहीन बनाने के लिए अधिकारियों को कड़े प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। इस वर्ष दसवीं. बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए 1253 केंद्र बनाये गये हैं, बोर्ड परीक्षाओं में कुल 2 लाख 59 हजार 439 छात्र.छात्राएं शामिल हो रहे हैं। हाईस्कूल के एक लाख 32 हजार 115 और इंटर के एक लाख 27 हजार 324 छात्र.छात्राएं हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस बैठक में सचिव शिक्षा रविनाथ रमन, अपर सचिव योगेंद्र यादव, डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी, सचिव विद्यालयी शिक्षा बोर्ड नीता तिवारी, अपर निदेशक आरके उनियाल, महावीर सिंह बिष्ट और डॉ. मुकुल सती शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *