उत्तराखण्ड
6 फरवरी 2020
उत्तराखंड बोर्ड प्रैक्टिकल तिथि घोषित
रामनगर। उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है. प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दो मार्च से शुरु होंगी और 25 मार्च तक चलेंगी. राज्य में कुल 271415 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षाएं देंगे. इनमें हाईस्कूल में 150289 और इंटरमीडिएट में 121126 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. इंटरमीडिएट में दो मार्च को पहली परीक्षा हिन्दी और हाईस्कूल की पहली परीक्षा हिन्दी की तीन मार्च को होगी। प्रयोगात्मक परीक्षा यानी कि प्रैक्टिकल्से 25 फरवरी के बीच कराई जाएगी। इंटर का पहला पेपर दो मार्च को हिन्दी विषय का होगा जबकि हाईस्कूल का पहला पेपर परीक्षार्थी तीन मार्च को देंगे. दो मार्च से शुरू होनी वाली परीक्षाएं 25 मार्च तक प्रदेश के 1324 परीक्षा केंद्रों में कराई जाएंगी। हाईस्कूल व इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक फरवरी से 25 फरवरी तक हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों में कराई जाएंगी।
एक अति संवेदनशील केंद्र भी
विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर लेने का दावा किया है. इस बार कुमाऊं में एक लाख 60 हजार 700 छात्र-छात्राएं हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में बैठ रहे हैं. परीक्षा के लिए 534 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें 13 एकल परीक्षा केन्द्र हैं तो 521 केन्द्रों पर हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा होगी। इस बार पिथौरागढ के कनालीछिना स्कूल को अति संवेदनशील केन्द्र की श्रेणी में रखा गया है. कुमाऊं मण्डल में हाईस्कूल में 62 हजार 139, तो इंटर में 50 हजार 239 छात्र होंगे. अपर शिक्षा निदेशक कुमाँऊ मुकुल सती ने बताया कि सभी तरह की व्यवस्था पूरी कर ली है और नकल ना हो इसके लिए सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को भी निर्देश जारी किए गए ।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें