
उत्तराखण्ड
1 फरवरी 2025
उत्तराखंड महिला वॉलीबाल टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी
रुद्रपुर। 38वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड महिला वॉलीबाल टीम का निराशाजनक प्रदर्शन लगातार जारी रहा। अंतिम लीग मैच में भी उत्तराखंड को 3-0 की हार मिली। तो वहीं केरल ने कर्नाटक, तमिलनाडु ने पश्चिम बंगाल तो राजस्थान ने चंडीगढ़ को हराया।
पहले कोर्ट पर खेले गए राजस्थान बनाम चंडीगढ़ के मैच में राजस्थान की टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की। राजस्थान ने पहला सेट 25-19, दूसरा सेट 26-24 तो तीसरा सेट 25-16 से जीत लिया। दूसरे मैच में तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। पांच सेट के मैच में तमिलनाडु ने 3-2 से जीत दर्ज की। इसमें पहला सेट तमिलनाडु ने 25-09, दूसरा सेट 25-09 से जीत लिया।
तीसरे सेट में पश्चिम बंगाल ने वापसी की और सेट को 25-21 और चौथे सेट को भी 25-19 से जीतकर पांचवें सेट को रोमांचक बना दिया। अंतिम सेट में तमिलनाडु की टीम ने वापसी कर 15-11 से सेट अपने नाम कर लिया। उधर केरल और कर्नाटक के बीच खेला गया मैच एकतरफा रहा। केरल ने पहला सेट 25-12, दूसरा 25-15 और तीसरा भी 25-17 से जीत लिया। चौथे मैच में हिमाचल प्रदेश की टीम ने उत्तराखंड को 3-0 से हरा दिया।