28 दिसंबर 2022
उत्तराखंड में आधी रात भूकंप के झटके
उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बीती आधी रात को उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के ये झटके देर रात 2:19 बजे महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 बताई गई है. उत्तरकाशी में 10 दिन के अंदर भूकंप का ये दूसरा झटका महसूस किया गया है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बीती देर रात 3.1 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप आने का समय 2 बजकर 19 मिनट था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप का केंद्र अक्षांश 30.87 था और देशांतर 78.19 था. भूकंप की गहराई 5 किमी दर्ज की गई. फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
