उत्तराखंड में नए साल का स्वागत बर्फबारी और बारिश से होने का अनुमान

उत्तराखंड में नए साल का स्वागत बर्फबारी और बारिश से होने का अनुमान

Spread the love

उत्तराखण्ड
29 दिसम्बर 2023
उत्तराखंड में नए साल का स्वागत बर्फबारी और बारिश से होने का अनुमान
नैनीताल। साल 2023 अलविदा होने को है. नए साल 2024 का स्वागत धूमधाम से करने की तैयारी चल रही है. उत्तराखंड में नए साल का स्वागत बर्फबारी और बारिश से होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने 30 और 31 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. 30 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में बर्फबारी होने के आसार हैं. 31 दिसंबर की रात पर्वतीय इलाकों में बारिश से ठंड और बढ़ेगी. फिलहाल केदारनाथ बद्रीनाथ इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है.

उत्तराखंड आने से पहले जान लें मौसम का हाल
अब मौसम विभाग ने पांच जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर प्रशासन अलर्ट है. नए साल का जश्न मनाने उत्तराखंड आनेवाले पर्यटकों को ट्रैफिक पुलिस ने गाइडलाइन जारी की है. मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. मौसम में बदलाव का कारण पश्चिमी विक्षोभ को माना जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में देखने को मिलेगा.

बारिश और बर्फबारी में मनेगा नए साल का जश्न!
मौसम विभाग की चेतावनी मिलने के बाद पांच जिलों का प्रशासन अलर्ट मोड में है. उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश की शुरुआत 30 दिसंबर से होने की संभावना है. बर्फबारी और बारिश के बीच नए साल का जश्न मनानेवालों में उत्साह देखा जा रहा है. नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं. उत्तराखंड के होटल और स्टे होम एडवांस में बुक हैं. सैलानियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए नए साल पर उत्तराखंड सरकार ने होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों को 24 घंटें खोलने की अनुमति दे दी है. दो दिनों की बारिश और बर्फबारी से उत्तराखंड में कनकनी बढ़ जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *