सुबह-सुबह दिल्ली-एनसीआर-राजस्थान सहित भूकंप के तेज झटके

उत्तराखंड में भूकंप के झटके भूकंप से फिर धरती कांपी

Spread the love

उत्तराखंड
16 नवंबर 2023
उत्तराखंड में भूकंप के झटके भूकंप से फिर धरती कांपी
देहरादून | उत्तरकाशी में आधी रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। आसपास के क्षेत्र में भूकंप के झटके से धरती कांप गई। इससे सोते हुए लोग डर गए और अपने घरों से बाहर निकल गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है। कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है । भूकंप की गहराई पांच किलोमीटर रही और इसका केंद्र राजधानी देहरादून से लगभग 140 किमी दूर रहा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल का कहना है कि क्षेत्र से भूकंप से संबंधित जानकारी ली जा रही है। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने एक्स पर लिखा, ‘3.1 तीव्रता का भूकंप, 16-11-2023 को 02:02:10 पर आया। इसका अक्षांश 31.04 और लंबाई 78.23 और गहराई 5 किलोमीटर रही। स्थान- उत्तरकाशी, उत्तराखंड, भारत
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक सुबह करीब 3 बजकर 49 मिनट पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 रही थी। जिस समय भूकंप आया तब लोग सोए हुए थे। कई लोगों को तेज झटकों का पता नहीं चला। वहीं कुछ डरे-सहमे घर से बाहर निकल गए। इसमें जान-माल का किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *