उत्तराखण्ड
5 अगस्त 2025
उत्तराखंड हाईकोर्ट अब सप्ताह के पहले और तीसरे शनिवार को भी खुलेगा
नैनीताल। वर्ष 2000 में अपनी स्थापना के बाद से उत्तराखंड हाईकोर्ट अब सप्ताह के पहले और तीसरे शनिवार को भी खुलने लगा है। कोर्ट में अब तक विशेष अवसरों के अलावा सप्ताह में पांच कार्य दिवस होते थे। हाल में सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में निर्देश दिए थे। इसी क्रम में मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंदर ने पहले और तीसरे शनिवार को अधिक से अधिक मामलों की सुनवाई के लिए व्यवस्था निर्धारित की है।
इस व्यवस्था के अनुसार महीने के पहले और तीसरे शनिवार को बैठने वाली विशेष पीठों के सीमित न्यायिक घंटों के दृष्टिगत वादियों के हितों के लिए ऐसी पीठों में अधिक मामलों को लेने के उद्देश्य से शनिवार के लिए विशेष पीठों के लिए वाद सूचियां दो सप्ताह पहले जारी और प्रकाशित किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद संबंधित अधिवक्ता व पक्ष वाद सूचियों के प्रकाशन के एक सप्ताह के भीतर अपने मामलों में लिखित प्रस्तुति दाखिल करेंगे जिसमें प्रासंगिक विवरण के साथ उद्धरण संदर्भ और संबंधित पृष्ठ संख्याओं का भी उल्लेख होगा। मुख्य न्यायाधीश के आदेशानुसार न्यायिक रजिस्ट्रार ने इस आशय के निर्देश जारी कर दिए हैं।