उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन की नगर इकाईयों ने हल्द्वानी हिंसा में जानलेवा हमला करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन दिया

उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन की नगर इकाईयों ने हल्द्वानी हिंसा में जानलेवा हमला करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन दिया

Spread the love

उत्तराखण्ड
10 फरवरी 2024
उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन की नगर इकाईयों ने हल्द्वानी हिंसा में जानलेवा हमला करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन दिया
काशीपुर। नगर तहसील में उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन की नगर इकाई ने एक ज्ञापन तहसील को सौंप । जिसमें हल्द्वानी हिंसा में कवरेज के दौरान हमारे कई पत्रकार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं या उनके वाहन जला दिए गए हैं। इस हिंसा में काफी संख्या में कई मीडिया संस्थानों के पत्रकार भी घायल हो गए हैं। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के समस्त सदस्यो ने पत्रकारों के साथ मारपीट और उनके वाहन जलाने जैसे जघन्य अपराध की गंभीर निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने, शासन प्रशासन से घायल पत्रकारों का समुचित इलाज व पूरा खर्च वहन करने और कवरेज के दौरान हल्द्वानी या उसके आसपास के क्षेत्र में मौजूद समस्त पत्रकारों के जान माल की सुरक्षा की मांग की है।
उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन इस हिंसा में पुलिस प्रशासन के अधिकारी, कर्मियों व नगर निगम कर्मियों जानलेवा हमला करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की।
तहसीलदार,पंकज चंदोला को ज्ञापन देने वाले प्रमुख पत्रकारों में महानगर अध्यक्ष सुरेश शर्मा, सरंक्षक अनिरूद्ध निझावन, जिला उपाध्यक्ष विपिन चौहान, जिला महामंत्री विनोद सिंह, प्रकाश पुंज, सावित्री देवी, जयपाल सिंह अहेरिया, नीरज ठाकुर आदि मौजूद थे

वहीं बाजपुर की उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन की नगर इकाई ने भी हल्द्वानी को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम को सौपा । ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष जीवन सिंह सैनी, जयपाल सिंह यादव, सुशील कुमार, लव श्रीवास्तव कुश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *