उत्तराखण्ड
12 अगस्त 2024
उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन की मासिक बैठक सम्पन्न कई प्रस्ताव पारित
काशीपुर। उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन रजि0 शाखा काशीपुर की एक आवश्यक बैठक पुलिस की अदालत मासिक पत्रिका के कार्यालय में सम्पन्न हुई। जिसमें सर्व प्रथम बैठक में मंगलभूमि टाइम्स के सम्पादक के सुपुत्र की आकस्मिक मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रख उन्हे श्रद्धांजलि दी गई । बैठक की संयुक्त अध्यक्षता यूनियन के संरक्षक अनिरूद्ध निझावन व जिला महामंत्री विनोद कुमार व संचालन नगर महामंत्री नीरज ठाकुर ने किया। बैठक में जनपद में उत्तराखंड पत्रकार यूनियन का विस्तार शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में करने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया और पत्रकार हितों में निर्णय लेने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया गया।
उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के जिला उपाध्यक्ष विपिन चौहान ने कहा कि उत्तराखंड पत्रकार यूनियन प्रदेश स्तर से लेकर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले पत्रकारो की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाने में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पत्रकार हितों को ध्यान में रखते हुए पत्रकार बजट को बढ़ाकर दो गुना करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यूनियन का नगर में सदस्यता अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक के पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पत्रकार बंधुओ का वरीयता देकर जोड़ा जाएगा।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयपाल सिंह अहेरिया ने कहा कि उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की ओर से समाज और देश हित में कार्य करने वाले लोगों का सम्मान किया जाना चाहिए जिससे अन्य लोगो को सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिल सके।
नगर महामंत्री नीरज ठाकुर ने कहा कि यूनियन पिछले वर्षाे से पत्रकार हितों में कार्य कर रही है और आगे भी अपनी अग्रणी भूमिका निभाती रहेगी और पत्रकार हितों को ध्यान में रखकर शासन प्रशासन से अपनी बात करती रहेगी। उन्होेने कहा कि उत्तराखंड पत्रकार यूनियन महिलाओं को पत्रकारिता के क्षेत्र में सम्मान देकर आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है और महिलाओं के हितों को लेकर यूनियन की ओर से कार्यशाला आयोजित की जायेगी।
इस अवसर पर सावित्री देवी, सौरभ गर्ग, किशन गुप्ता, मौ0 दानिश, प्रकाश पंुंज, रवि शर्मा, विजेन्द्र यादव, रंजन शर्मा, चरन सिंह आदि उपस्थित रहे।