उत्तराखण्ड बोर्ड की परीक्षा 28 मार्च से शुरू

उत्तराखण्ड बोर्ड की परीक्षा 28 मार्च से शुरू

Spread the love

उत्तराखण्ड
23 मार्च 2022
उत्तराखण्ड बोर्ड की परीक्षा 28 मार्च से शुरू
रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं और 12 वीं की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा सुबह और इंटर की परीक्षाएं दोपहर की पाली में होंगी। परीक्षा 28 मार्च से शुरू होकर 18 अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षाएं दो पालियों में कराई जाएंगी। सुबह की पाली सुबह आठ बजे और दोपहर की पाली दो बजे से शुरू होगी। हाईस्कूल के परीक्षार्थियों को सुबह 7.45 बजे से आठ बजे तक और इंटर मीडिएट के परीक्षार्थियों को दोपहर 1.45 बजे से दो बजे तक अतिरिक्त वक्त दिया जाएगा। इन पंद्रह मिनट में छात्र प्रश्नपत्र को पढ़ सकते हैं। दृष्टि दिव्यांग, मस्तिष्क स्तंभ से पीड़ित (स्पेस्टिक), शारारिक रूप से दिव्यांग और डिस्लेक्सिक परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय मिलेगा। उनके लिए दो घंटे का पेपर 2.40 घंटे और तीन घंटे का पेपर चार घंटे का होगा। परीक्षा के लिए 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें इस साल 21 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जबकि नकल रोकने के लिए राज्य, मंडल और जिला स्तर पर सचल दल बनाए गए हैं। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा एसपी खाली के मुुताबिक उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा को लेकर इस बार 191 संवेदनशील और 18 अतिसंवेदनशील केंद्र घोषित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *