उत्तराखण्ड
10 जुलाई 2022
उत्तराखण्ड बड़ी खबर – यहां रोपवे पर विधायक सहित 60 लोग लटके हवा में
देहरादून। उत्तराखंड के सुरकंडा देवी मंदिर का रोपवे रविवार को अचानक चलते हुए रुक गया। इस रोपवे में टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय समेत श्रद्धालु रोपवे की ट्रॉलियों में हवा में लटके हुए है। करीब 60 लोग हवा में अटक गये। बताया जा रहा है कि टेक्निकल कारण के चलते बीच में रोपवे को अचानक रोक गया है। ट्रॉली में सफर कर रहे टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने तुरंत घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी. जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और टेक्निकल टीम को मौके पर भेजा। इस बीच काफी देर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पौन घंटे हवा में लटके रहने के बाद सभी को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। बता दें कि सुरकंडा देवी मंदिर के लिए 32 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए रोपवे में 16 डिब्बे लगाए गए हैं. एक डिब्बे में छह लोग सफर कर सकते हैं। 523 मीटर लंबे रोपवे से लोग महज पांच से दस मिनट में मंदिर पहुंच जाएंगे।