मुख्यमंत्री ने टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन नोएल टाटा को पत्र लिखकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की

उत्तराखण्ड भारत के निर्यात लक्ष्यों में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तैयार

Spread the love

उत्तराखण्ड
11 अक्टूबर 2024
उत्तराखण्ड भारत के निर्यात लक्ष्यों में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तैयार
देहरादून। भारत से निर्यात के आधार को व्यापक बनाने के लिए वाणिज्य विभाग, भारत सरकार ने देहरादून में एक उद्योग बातचीत बैठक का आयोजन किया। इस उद्योग बैठक का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्तराखण्ड की निर्यात क्षमता को खोलने और विस्तारित करने के लिए भारत सरकार, उत्तराखण्ड सरकार के अधिकारियों, उद्योग के प्रमुख अग्रणी लोगों और नीति निर्माताओं के बीच रचनात्मक संवाद की सुविधा प्रदान करना था।
ये बैठक हितधारकों के वर्तमान चुनौतियों का समाधान करने, निर्यात वृद्धि के नए अवसरों का पता लगाने और राज्य में एक संपन्न निर्यात पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने हेतु साझेदारी को सुदृढ़ करने के लिए एक मंच प्रदान करती है। उत्तराखण्ड जो समृद्ध कृषि, औद्योगिक और सेवा क्षेत्रों के लिए प्रसिद्ध है, भारत के निर्यात लक्ष्यों में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तैयार है।
बैठक में सार्वजनिक और निजी भागीदारों को उत्तराखण्ड के कृषि-व्यवसाय और प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात क्षेत्रों की क्षमता को खोलने के उद्देश्य से सार्थक संवाद की सुविधा प्रदान की गई। इसके साथ ही उत्तराखण्ड के समृद्ध कृषि-जलवायविक लाभों के रणनीतिक महत्व और भारत के कृषि निर्यात को आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान उत्तराखण्ड के कृषि निर्यात परिदृश्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, जो रणनीतिक साझेदारियों को दर्शाते हैं। जिसमें हाउस ऑफ हिमालयाज लिमिटेड और भारतीय पैकेजिंग संस्थान (आईआईपी) अंतर्राष्ट्रीय मांग को पूरा करने के लिए उत्तराखण्ड के उत्पादों के पैकेजिंग मानकों में सुधार लाने पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं।
इसी तरह, हाउस ऑफ हिमालयाज लिमिटेड और लुलु ग्रुप जो भारत और विश्व स्तर पर फैली हुई सबसे बड़ी हाइपर मार्केट श्रृंखलाओं में से एक है, हिमालयी क्षेत्र से प्राप्त उच्च गुणवत्ता वाले कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों को लुलु हाइपर मार्केट के व्यापक खुदरा नेटवर्क के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बढ़ावा देंगे और निर्यात करेंगे। जिससे उत्तराखण्ड में स्थानीय किसानों और कारीगरों की आजीविका में वृद्धि होगी।
इसके साथ भी हाउस ऑफ हिमालयाज लिमिटेड और मसाला बोर्ड “हाउस ऑफ हिमालयाज” ब्रांड के तहत सतत विकास, महिला सशक्तिकरण और मसाला क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण उत्पादन सुनिश्चित करते हुए उत्तराखण्ड के स्वदेशी मसालों को बढ़ावा देंगे। राज्य बागवानी मिशन (उत्तराखण्ड) और मसाला बोर्ड, जिसका उद्देश्य उत्तराखण्ड के विभिन्न भागों में बड़ी इलायची और अन्य मसालों की खेती को बढ़ावा देना है।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सुनील बर्थवाल, वाणिज्य सचिव, भारत सरकार, श्री रमेश कुमार सुधांशु, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, श्रीमती राधिका झा, सचिव, ग्रामीण विकास, उत्तराखण्ड सरकार, श्री आर.के.मिश्रा, निदेशक, भारतीय पैकेजिंग संस्थान (आईआईपी) और श्री अभिषेक देव, आईएएस, अध्यक्ष, एपीडा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *