उत्तराखण्ड
28 फरवरी 2025
उधम सिंह नगर में बोर्डिंग बॉक्सिंग एकेडमी की स्वीकृति
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल के संपन्न होने के बाद उत्तराखंड में खेलों को बढ़ावा देने के लिए शुरुआत कर दी है. इसी क्रम में सीएम धामी ने उधम सिंह नगर में बोर्डिंग बॉक्सिंग एकेडमी की स्वीकृति प्रदान कर दी है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान बॉक्सिंग एकेडमी खोलने की घोषणा की थी.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 27 फरवरी 2025 को उधम सिंह नगर जिले की खटीमा विधानसभा में स्थित चकरपुर स्टेडियम छात्रावास में बोर्डिंग बॉक्सिंग एकेडमी स्थापित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है. इस संबंध में सीएम धामी ने 11 फरवरी 2025 को चकरपुर स्टेडियम ऊधमसिंह नगर में उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आयोजित मलखंब प्रतियोगिता के मौके पर इसकी घोषणा की थी. इस स्वीकृति से उत्तराखंड में बॉक्सिंग खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने के साथ ही खेलों के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी.