उत्तराखण्ड
3 अप्रैल 2020
उधम सिंह नगर में 3 कोरोना पाॅजिटिव
देहरादून। कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं, उत्तराखंड (Uttarakhand) में 3 और पॉजिटिव केस सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि तबलीगी जमात के 245 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि प्रयोगशाला से रात में पहुंची रिपोर्ट में उधमसिंह नगर जिले के तीन मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि संक्रमित पाये गये तीनों मरीज पुरुष हैं। प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में अब तक कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए 681 नमूने भेजे गए जिनमें से अब तक 589 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और 92 नमूनों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। हम आप से फिर अपील करते है कि लाॅकडाउन का पालन करें अपने घर में ही रहे सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करे बिना कारण घर से बाहर न निकले।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें