बिजली कटौती का रोस्टर जारी इन क्षेत्रों में रहेगी इस दिन बन्द

उपभोक्ता कृपया ध्यान दें – फिर बढ़ी बिजली दरें

Spread the love

उत्तराखण्ड
29 सितम्बर 2022
उपभोक्ता कृपया ध्यान दें – फिर बढ़ी बिजली दरें
देहरादून। बिजली उपभोक्ताओं पर बिल में सरचार्ज का भार बढ़ गया है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने ऊर्जा निगम के साढ़े 12 प्रतिशत सरचार्ज वृद्धि के प्रस्ताव को संशोधित कर करीब साढ़े तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की मंजूरी दी है। जिससे पांच पैसे से 86 पैसे प्रति किलोवाट तक की वृद्धि हो गई है।

उत्तराखंड में गर्मियों में बिजली संकट के दौरान राष्ट्रीय एक्सचेंज से महंगी खरीद का हवाला देते हुए ऊर्जा निगम ने इस वित्तीय वर्ष में विद्युत सरचार्ज बढ़ाने की मांग की थी। हालांकि, आयोग ने निगम को वांछित राहत नहीं दी है।
सरचार्ज में इस प्रकार की गई है वृद्धि

श्रेणी, वृद्धि

घरेलू उपभोक्ता
100 यूनिट तक, पांच पैसे प्रति किलोवाट आवर
101-200 यूनिट, 20 पैसे प्रति किलोवाट आवर
201-400 यूनिट, 30 पैसे प्रति किलोवाट आवर
400 यूनिट से अधिक, 45 पैसे प्रति किलोवाट आवर
एमके जैन (सदस्य, नियामक आयोग) ने बताया कि उपभोक्ताओं के हित और ऊर्जा निगम की दलीलों को देखते हुए सरचार्ज में प्रस्तावित 12.5 प्रतिशत की बजाय 3.5 प्रतिशत वृद्धि की अनुमति दी गई है। निम्न आय वर्ग पर इसका बेहद कम भार डाला गया है।

अघरेलू उपभोक्ता

25 किलोवाट तक, 62 पैसे प्रति किलोवाट आवर
सरकारी संस्थान, 79 पैसे प्रति किलोवाट आवर
एलटी इंडस्ट्री, 62 पैसे प्रति किलोवाट आवर
एचटी इंडस्ट्री, 62 पैसे प्रति किलोवाट आवर
मिश्रित लोड, 73 पैसे प्रति किलोवाट आवर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *