उत्तर प्रदेश
16 जनवरी 2020
उ0प्र0 दिवस- 2020 सांस्कृतिक प्रतियोगिता आवेदन
मुरादाबाद। यूपी दिवस पर मुरादाबाद के कलाकार धूम मचाएंगे। उत्तर प्रदेश दिवस 2020 सांस्कृतिक प्रतियोगिता के सिलसिले में मंडलायुक्त यशवन्त राव ने बताया कि संस्कृति विभाग द्वारा मंडल स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। सांस्कृतिक विभाग की ओर से मंडल स्तर पर पहले प्रतियोगिताएं होंगी इसके बाद वितेजाओं की सूची प्रदेश को मेल से भेजी जाएगी। उत्तर प्रदेश दिवस पर कलाकारों को हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजयी कलाकारों को उप्र दिवस के अवसर पर 24 से जनवरी 2020 पर पुरस्कृत करते हुए आयोजन में भी सहभागिता दी जाएगी। 20 जनवरी भरे हुए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि होगी। 22 जनवरी सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक निर्धारित स्थान पर प्रतियोगिताएं होंगी। 23 जनवरी को विजयी प्रतिभागी दलों की सूची संस्कृति विभाग को मेल द्वारा भेजी जाएगी। उ0प्र0 दिवस- 2020 सांस्कृतिक के प्रतियोगिता आवेदन का प्रारुप कलेक्ट्रेट स्थित जिला सूचना कार्यालय मुरादाबाद से प्राप्त किया जा सकता है। संस्कृति विभाग उप्र ने लोक संगीत प्रतियोगिता के अंर्तगत जनपद मुरादाबाद में लोकनृत्य आवेदन पत्र आमन्त्रित किए हैं।