उत्तराखण्ड
28 नवम्बर 2019
ऊंची पहाड़ियों पर जोरदार बर्फबारी
नैनीताल (विकास कुमार)। कुमांऊ सहित हिमालय की सभी ऊंची पहाड़ियों पर जोरदार बर्फबारी हुई। वहीं मैदानी इलाकों में रात्रि में ओला व बारिश पडने से ठंड का असर बढ़ गया है। विशेष रूप से केदारनाथ, मद्महेश्वर और तुंगनाथ की चोटियों में हिमपात होने से ठंड पूरी तरह असर दिखाने लगी है। बीते दो दिनों से सम्पूर्ण जिले में ठंड से लोग ठिठुरने लगे हैं। जिले में मौसम पूरी तरह ठंडकभरा रहा। मुख्यालय सहित जिले के सभी निचले स्थानों पर आसमान में बादल छाए रहे। मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चन्द्रशिला और इससे लगी पहाड़ियों में बर्फबारी होने से केदारघाटी के ऊंचाई पर स्थित गांवों में भी ठंड बढ़ गई है। जबकि केदारनाथ में रात से ही बर्फबारी हो रही है। सुबह भी यहां जोरदार बर्फबारी होती रही। मंदिर परिसर और सम्पूर्ण केदारपुरी बर्फ से सफेद हो गई है। देर सायं तक बर्फबारी होने के कारण केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो गए हैं। खुले स्थानों पर होने वाले कार्य नहीं हो पा रहे हैं। इधर केदारनाथ से लगी सभी पहाड़ियों में बर्फ गिर रही है। इधर मुख्यालय सहित जिले के सभी स्थानों पर मौसम के चलते लोग दिनभर ठिठुरते रहे। लोगों ने ठंड से बचने के लिए गरम कपड़ों के साथ ही अलाव और बिजली से जुड़े अन्य आधुनिक उपकरणों का सहारा लिया। वुड स्टोन के प्रभारी मनोज सेमवाल ने बताया कि दो दिनों से केदारनाथ में जोरदार बर्फबारी हो रही है जिससे पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. ये चेतावनी देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत जिलों के लिए है. देहरादून में सरकारी और निजी स्कूल आज बंद रहेंगे।