उत्तराखण्ड
28 अगस्त 2021
ऋषिकेश रानीपोखरी पुल पानी के कटाव में बहा
देहरादून। उत्तराखण्ड इस समय मौसम की मार झेल रहा है नदी नाले सभी उफान पर है। राज्य में इसी के चलते एक बड़ हादसा हो गया। नदी के पानी के वेग के कारण कटाव होने से रानीपोखरी में जाखन नदी में बना 57 साल पुराना मोटरपुल का कुछ हिस्सा दो स्थानों पर बह गया। देहरादून की ओर से आ रही एक कार, दो लोडर और एक बाइक पुल के टूटे हिस्से के साथ सीधे नदी में पहुंच गए। बृहस्पतिवार की रात को भारी बारिश होने के कारण जाखन नदी उफान पर आ गई थी। नदी में पानी का वेग तेज होने के कारण सुबह 11 बजे रानीपोखरी में मोटरपुल का पिलर ढह गया। देखते ही देखते मोटर पुल का 20 मीटर का एक हिस्सा नदी में बह गया। देहरादून की ओर से आ रही एक कार, दो लोडर और एक बाइक पुल के टूटे हिस्से के साथ सीधे नदी में पहुंच गए। कार और लोडर चालक सहित चार लोग घायल हो गए। वाहन और बाइक सवार को आसपास लोगों ने बाहर निकाला। घायलों को स्थानीय लोगों ने एसपीएस राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। वहीं दोपहर करीब एक बजे पुल का दूसरा हिस्सा भी ढहकर नदी में समा गया। हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना के बाद जिला देहरादून डॉ.आर राजेश कुमार, प्रशासन की टीम और लोनिवि के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर प्रशासन की ओर से पुल के दोनों ओर ईंट की दीवार लगाकर लोगों की आवाजाही बंद करा दी गई।