एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा बाल श्रम पर चलाया अभियान

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा बाल श्रम पर चलाया अभियान

Spread the love
NEERAJ THAKUR

उत्तराखण्ड
24 जून 2023
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा बाल श्रम पर चलाया अभियान
सितारगंज। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा बाल श्रम पर चलाया अभियान 05 बच्चों को बाल श्रम करते किया गया रेस्क्यू। दिनांक 23.06.23 को थाना सितारगंज में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य द्वारा , श्रम प्रवर्तन अधिकारी निरीक्षक मीनाक्षी भट्ट,खटीमा सितारगंज तथा चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की सदस्य पुष्पा पानू , अजय जोशी शिक्षा विभाग से श्री राकेश सुमन और चाइल्ड लाइन के टीम मेंबर इमरान के तथा सितारगंज पुलिस टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से बाल श्रम जागरूकता व चिन्हीकरण को लेकर अभियान चलाया गया। अभियान में दुकानदारों, ढाबा ,रेस्टोरेंट, होटल मॉल के मालिक व संचालको आदि को बाल श्रम को लेकर जागरुक किया गया तथा बताया गया कि बाल श्रम अपराध है, जिसके तहत जुर्माना, सजा व दोनों का प्राविधान है। अभियान के दौरान सितारगंज क्षेत्र में 05 बच्चों को बाल श्रम करते हुए पाया गया जिनकी काउंसलिंग चाइल्ड वेलफेयर कमेटी द्वारा मौके पर परिजनों को बुलाकर की गई। भविष्य में इस प्रकार से पुनः बाल श्रम करते पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही करने के संबंध भी अवगत कराया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *