विजेन्द्र सिंह
उत्तराखण्ड
25 जून 2023
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम की मॉल व कैफे में छापेमारी
काशीपुर । एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने पहुंचकर आरएसएस मॉल में स्थित कैफे पॉइंट में छापेमारी की। छापेमारी से पहले ही कैफ संचालक कैफे बंद कर फरार हो गए। आप बता दें कि काशीपुर में पूर्व में बाजपुर रोड स्थित प्रिया मॉल और एसआरएस मॉल में स्थित कैफों और रेस्टोरेंटों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम और स्थानीय पुलिस द्वारा समय-समय पर अनैतिक कार्य की मिली शिकायतों के मद्देनजर और छापेमारी अभियान चलाया जा चुका है। बावजूद इसके पुलिस को समय-समय पर इन कैफों और रेस्टोरेंटों में अनैतिक कार्य करवाये जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इसी के मद्देनजर आज रुद्रपुर से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम काशीपुर के एसआरएस मॉल पहुंची और यहां छापेमारी की। हालांकि टीम के पहुंचने से पहले ही मुखबिरी के चलते कैफे रैस्टोरेंट स्वामी कैफे बंद कर फरार हो गए। इस बीच एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट इंचार्ज बसंती आर्य ने मॉल के मैनेजर और मॉल के स्वामी से वार्ता कर उनसे कैफ संचालको से कैफों रेस्टोरेंटों में पारदर्शिता अपनाए जाने की हिदायत देने को कहा।