राज्य के सभी स्कूल 9 जनवरी तक बन्द

एक जुलाई से खुल सकते है स्कूल

Spread the love

उत्तराखण्ड
24 जून 2021
एक जुलाई से खुल सकते है स्कूल
देहरादून। राज्य में शिक्षा विभाग एक जुलाई से स्कूल खोलने के पक्ष में है। विभागीय समीक्षा बैठक में अफसरो ने एकस्वर में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने स्कूलों को खोलने की सिफारिश की। शिक्षा मंत्री इस मामले में मुख्यमंत्री तीरथ रावत से वार्ता के बाद अंतिम निर्णय लेंगे। शिक्षा मंत्री ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। कोरोना में लगातार कमी को देखते हुए अधिकारियों ने मंत्री से एक जुलाई से स्कूल खोलने की सिफारिश की। सूत्रों के अनुसार, बैठक में अधिकारियों ने कहा कि कोरोना के मानकों का पालन करते हुए स्कूल खोले जा सकते हैं। स्कूलों में 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि ज्यादा समय स्कूल बंद रहना छात्र हित में नहीं है। इस पर सीएम से बातचीत और निर्देश के बाद निर्णय ले लिया जाएगा। बैठक में शिक्षा सचिव आर मीनाक्षीसुंदरम, डीजी-शिक्षा विनय शंकर पांडे, शिक्षा निदेशक आरके कुंवर, निदेशक एआरटी सीमा जौनसारी, एपीडी-समग्र शिक्षा अभियान डॉ. मुकुल कुमार सती, एडी मुख्यालय रामकृष्ण उनियाल, वीएस रावत, बीएस नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *