उत्तराखंड
15 नवंबर 2021
एक महिला ने अपने बच्चों के साथ कोतवाली के सामने जमकर काटा हंगामा
काशीपुर : एक महिला ने कोतवाली के सामने जमकर हंगामा काटा और नगर निगम के ट्रेक्टर-ट्राली के सामने मौहल्ला अल्लीखां निवासी एक महिला अपने दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ कोतवाली पहुंची और मौहल्ले में नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। महिला ने आरोप लगाया कि कोतवाली पुलिस ने उसे दुत्कार कर कोतवाली से भगा दिया। कोतवाली में सुनवाई नहीं होने पर महिला ने कोतवाली के सामने जमकर हंगामा काटा और नगर निगम के ट्रेक्टर-ट्राली के सामने दोनों बच्चों के साथ लेट गई। काफी हंगामे के बाद महिला एसआई रूबी मोर्या महिला को समझा बुझाकर कोतवाली ले आईं। जहां महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति राजमिस्त्री का काम करता था। वह भी नशे का आदी हो गया है। जिससे उसका परिवार व बच्चों का भविष्य चौपट हो गया है। महिला ने बताया कि इससे पहले उसने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर शिकायत की थी। किन्तु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इसके बाद उसने बांसफोड़ान चौकी पुलिस से शिकायत की। इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई, बल्कि नशा बेचने वाले बेखौफ होकर अपना धंधा करने में लगे हुए हैं।
महिला ने बताया कि नशे के कारण कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं। पुलिस ने नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन देकर महिला को घर भेज दिया।