उत्तराखण्ड
बैकिंग न्यूज
2 दिसम्बर 2019
एक मौत, तीन घायल एक गंभीर
काशीपुर (रविन्द्र शर्मा) । काशीपुर मानपुर रोड, फिरोजपुर मोड पर एक टेंपो और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत व तीन लोग घायल हो गये सभी को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। प्रातः ग्राम फिरोजपुर निवासी आशीष (पुत्र जयसिंह गौतम) बाइक से दूध लेकर घर जा रहा था कि फिरोजपुर मोड़ के पास सामने से आ रहे अनियंत्रित टेंपो बाइक से भिड़ गया। टक्कर होते ही टैंपो गडडे में पलट गया। टैम्पो में सवारियां बैठी थी। उसमें बैठे 6 2 वर्षीय ओमप्रकाश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टेंपो सवार भगवान दास व प्रेमपाल घायल हो गए। बाइक सवार आशीष इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी को राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती किया गया है
