उत्तराखण्ड
5 जनवरी 2024
एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया
काशीपुर। नगर के एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि प्रार्थी संदीप कुमार पुत्र श्री अशोक कुमार कचनाल गोसाई का निवासी है। प्रार्थी कल दिनांक 14.12.2023 को शाम 6.00 बजे एस.आर.एस. मॉल में बी. मार्ट में सामान की खरीदारी करने गया था, प्रार्थी जब वहां से सामान की खरीदारी करके बिल काउण्टर से बिल देकर के आगे बढ़ा तो प्रार्थी ने देखा कि सामान के बिल में एक सामान का पैसा अधिक लिखा हुआ है, जो सामान प्रार्थी ने लिया ही नहीं था, फिर प्रार्थी वापस बिल को लेकर जब बिल काउण्टर पर गया और बिल काउण्टर पर बैठे लड़के को बताया कि बिल में एक सामान का बिल गलत चढ़ गया है, जो सामान मैने लिया ही नहीं है, तभी बिल काउण्टर पर लगी लाईन में खड़े वरूण दीक्षित ने प्रार्थी को गाली देते हुए कहा कि लाईन में आगे कैसे आ गया तब प्रार्थी ने बताया कि एक समान का पैसा बिल में अधिक चढ़ गया है जो सामान मैने लिया ही नहीं है फिर भी बरूण दीक्षित जो कि अत्यधिक शराब के नशे में था वो प्रार्थी के साथ गाली गलौच व मारपीट करने लगा तभी उसके साथ खड़े अंकुर शर्मा, वरूण दीक्षित की पत्नी व वरूण दीक्षित का लड़का सभी एकराय होकर प्रार्थी को लात-घूसों से मारने लगे, तभी वहां पर मौजूद लोगों की भीड़ ने प्रार्थी को इन सब से बचाया। प्रार्थी ने उसके वाद 112 नम्बर पर काल किया लेकिन कॉल नहीं लगी। तब प्रार्थी उसके बाद काशीपुर कोतवाली जाने के लिए एस.आर.एस माल से बाहर निकल गया। प्रार्थी जैसे ही एस.आर.एस. मॉल से बाहर निकला तो ये उक्त सभी अभियुक्तगण प्रार्थी को दोवारा मारने के इरादे से डण्डे लेकर घात लगाकर बैठे थे, प्रार्थी जैसे ही आगे बढ़ा तो ये सभी लोग लात-घूसों व डण्डों से मारने लगे तथा गाली-गलौच करके जान से मारने की धमकी देने लगे तथा प्रार्थी से ये सभी लोग कहने लगे कि अगर तूने हमारे खिलाफ कोई भी शिकायत या कानूनी कार्यवाही की तो हम तुझे जान से मार देगें तथा वरूण दीक्षित कहने लगा कि अगर तूने कोई भी कानूनी कार्यवाही की तो हम तुझे मेरी पत्नी के साथ कपड़े फाड़ने व छेड़-छाड के झूठे मुकदमें में फंसा देगें। वहां पर मौजूद सौरभ व सोमनाथ जी साधवी कलर लैव के मालिकों ने प्रार्थी को बचाया। प्रार्थी को बहुत ही गम्भीर गुम चोटें आयी है तथा प्रार्थी के हाथ का अगूंठा भी टूट गया है। प्रार्थी ने पुलिस तहरीर देते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की है पुलिस तहरीर के आधार पर 323/504/506 भादवि में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
