उत्तर प्रदेश
14 अप्रैल 2020
एक साथ सत्रह लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में लाॅक डाउन के बीच खतरनाक कोरोना वायरस ने एकाएक मुरादाबाद को दहला कर रख दिया। एक साथ सत्रह लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 14 तबलीगी जमात और निजामुद्दीन मरकज से जुड़े हुए हैं। कोरोना की आशंका में इन्हें एमआईटी में क्वारंटाइन किए गए थे। तीन अन्य में एक डॉक्टर भी है। रिपोर्ट मिलते ही प्रशासन की नींद उड़ गई। देर रात टीमें संक्रमितों के संपर्क वाले लोगों की तलाश में जुट गईं। मुरादाबाद में सोमवार देर रात आई मरीजों की जांच रिपोर्ट ने हड़कंप मचा दिया। अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज से जारी हुई रिपोर्ट में मुरादाबाद के सत्रह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 14 लोग ऐसे हैं जो तब्लीगी जमात से जुड़े थे लेकिन उन्होंने ये जानकारी छिपाई थी। पुलिस ने इन्हें ट्रेस करके एमआईटी में क्वारंटाइन किया था। 8 अप्रैल को सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। ये सभी लोग शहर के तबेला, मुगलपुरा, तंबाकूवालान, नागफनी और बरवालान के हैं। जिला प्रशासन ने पिछले हफ्ते इन सभी इलाकों को हाई रिस्क एरिया घोषित कर दिया था।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें