एक सैनिटाइजर फैक्ट्री में लगी आग 18 लोगों की मौत

एक सैनिटाइजर फैक्ट्री में लगी आग 18 लोगों की मौत

Spread the love

महाराष्ट्र
8 जून 2021
एक सैनिटाइजर फैक्ट्री में लगी आग 18 लोगों की मौत
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे की एक सैनिटाइजर फैक्ट्री में आग लग गई जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि करीब 18 लोगों की अब तक मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। वहीं पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिवारवालों को मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि, श्महाराष्ट्र के पुणे में एक फैक्ट्री में आग लगने से हुए लोगों की मौत से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना।श्प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम राहत कोष से मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपये देने का ऐलान किया। साथ ही घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है। पुणे की केमिकल फैक्ट्री में कल शाम 5 बजे आग लग गई थी। जिस वक्त आग लगी उस वक्त प्लास्टिक पैकिंग का काम चल रहा था। धुएं की वजह से फैक्ट्री में मौजूद लोगों को भागने का मौका नहीं मिला। इस फैक्ट्री में ज्यादातर महिलाएं काम करती हैं।घटना के तुरंत बाद महाराष्ट सरकार ने जांच के आदेश देते हुए मारे गए लोगो को 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया। गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर घटना में मारे गए लोगों के लिए शोक व्यक्त किया। पुणे में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से हुई हृदयविदारक दुर्घटना का समाचार सुन व्यथित हूँ। इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनकी इस अपूरणीय क्षति पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ व ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में क्लोरीन डाइऑक्साइड का उत्पादन होता है जो हवा, पानी और सतह को साफ करने में काम आता है। अब तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि पैकेजिंग हिस्से में कुछ चिंगारी के कारण आग लगी और प्लास्टिक होने के कारण चारों ओर तेजी से फैल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *