एप जरिए मांगी थी स्थानीय ज्वैलर्स से रंगदारी

एप जरिए मांगी थी स्थानीय ज्वैलर्स से रंगदारी

Spread the love

उत्तराखण्ड
19 मार्च 2023
एप जरिए मांगी थी स्थानीय ज्वैलर्स से रंगदारी
काशीपुर। नगर में दो नंवबर 2022 को पुरुषोत्तम को इंग्लैंड के नंबर से फोन आया। कॉलर ने खुद को गोल्डी बरार गिरोह से जुड़ा हुआ बताते हुए 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। उसने शाम तक खाते में रकम डालने पर अंजाम भुगतने धमकी दी थी। शाम 4रू52 बजे मुख्य बाजार के आनंद ज्वैलर्स के स्वामी विवेक वर्मा को भी फोन आया। इस बार कॉलर ने खुद को लोरेंस विश्नोई बताते हुए 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। इसके बाद इसी नंबर से शाम 5.07 बजे मेन बाजार निवासी अशोक ज्वैलर्स के स्वामी गौरव अग्रवाल को भी फोन किया। कॉलर ने उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज किया था। साथ ही मामला कार्य क्षेत्र से बाहर होने के चलते पुलिस ने सीबीआई को पत्र लिखकर नंबरों की जांच का अनुरोध किया था। अब सीबीआई ने स्थानीय पुलिस को पत्र भेजा है। स्थानीय पुलिस को सीबीआई ने पत्र लिखकर यह जानकारी दी है। सर्राफा व्यापारियों को एप के जरिए किसी स्थानीय व्यक्ति ने ही इंग्लैंड नंबर जनरेट कर गोल्डी बराड़ और लेरिंस विश्नोई के नाम से रंगदारी मांगी थी। पुलिस अब स्थानीय संदिग्धों पर अपना फोकस करेगी पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा के भाई पुरुषोत्तम वर्मा की मुख्य बाजार में श्री गुरु ज्वेलर्स नाम से दुकान है। जिसमें सीबीआई ने नंबरों को इंग्लैंड का नम्बर न बताकर स्थानीय बताया है। पुलिस अब संदिग्धों की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *