उत्तराखण्ड
24 मई 2025
एमबीबीएस फाइनल वर्ष के तीन छात्रों को किया फेल घोषित
हल्द्वानी। स्मार्ट वॉच और पर्ची से नकल करते मिले हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस फाइनल वर्ष के तीन छात्रों को फेल घोषित कर दिया गया है। उन्हें अब अगले वर्ष फरवरी में जूनियर बैच के छात्रों के साथ संबंधित विषय की परीक्षा देनी होगी। उसमें उत्तीर्ण होने पर ही उनका एमबीबीएस कोर्स पूरा माना जाएगा।
तीन माह पहले फरवरी में विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा कराई गई थी। एक विषय की परीक्षा के दौरान इन तीन विद्यार्थियों में से एक को पर्ची और दो को स्मार्ट वॉच से नकल करते हुए पकड़ा गया था। कॉलेज प्रशासन ने तीनों की कॉपियां और नकल सामग्री को जब्त करते हुए हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय को रिपोर्ट भेजी थी। जांच के बाद विश्वविद्यालय की ओर से तीनों छात्रों को फेल घोषित कर दिया गया। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज वर्ष 2004 में खुला था और तब से अब तक यह पहला बड़ा मौका है, जब विश्वविद्यालय ने नकल पर सख्त कदम उठाया है। मेडिकल की परीक्षाओं में नकल पूरी तरह प्रतिबंधित है और यह बात मेडिकल की पढ़ाई कर रहे भावी डॉक्टरों को पता थी।