उत्तराखण्ड
2 अप्रैल 2021
एम्स परिसर में लगी आग मचा हडकम्प
ऋषिकेश। एम्स के परिसर में आग लगने की घटना सामने आई है. परिसर में स्थित स्काईवॉक के निकट रखे सामान कक्ष में आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि गुरुवार की दोपहर एम्स ऋषिकेश के ओंकोलॉजी विभाग के स्काईवॉक के निकट के बाहर खुले में रखे हुए गत्ता एवं कचरे में अचानक आग लग गई. इस घटना से जान- माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.आज प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आग लगने की कई खबरें सामने आई हैं. इसी कड़ी में आज दोपहर करीब ढाई बजे ऋषिकेश एम्स के परिसर के बाहर खुले में रखे हुए गत्ता व अन्य कागजी पैकिंग मटेरियल के कचरे में अचानक आग लगी. जिससे बाहर टहल रहे मरीजों और तीमारदारों में हड़कंप मच गया. इस दौरान एम्स संस्थान के अग्निशमन दस्ते ने आग बुझाने का प्रयास किया, इस बीच किसी ने कुंभ मेला के तहत भरत विहार में बनाए गए फायर स्टेशन को सूचना दी, जिसके बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया गया.