एम्स में नर्सिग इंचार्ज से साथ मारपीट का आरोप, धरने पर बैठा स्टाफ

एम्स में नर्सिग इंचार्ज से साथ मारपीट का आरोप, धरने पर बैठा स्टाफ

Spread the love

उत्तराखण्ड
16 सितम्बर 2021
एम्स में नर्सिग इंचार्ज से साथ मारपीट का आरोप, धरने पर बैठा स्टाफ
देहरादून। उत्तराखंड ऋषिकेश एम्स से बड़ी खबर आ रही है जिसमें एम्स में एम्स के नर्सिंग इंचार्ज के साथ मारपीट की घटना घटी इससे गुस्साए नर्सिंग स्टाफ ने इन परिसर में जोरदार हंगामा किया और ड्रामा सेंटर के बाद सभी धरने पर बैठ गए दरअसल डीन चिकित्सालय प्रशासन प्रोफेसर युवी मिश्रा ने मौके पर आकर कार्रवाई का आश्वासन दिया तत्काल कार्यवाही की मांग को लेकर नर्सिंग स्टाफ डिपार्टमेंट एसोसियशन ने कड़े कदम उठाने की चेतावनी दी जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम करीब 7.00 बजे अंदर के स्टाफ घेवर चंद अपने घर पर थे इस दौरान एक महिला नर्सिंग ऑफिसर का पति अपने कुछ साथियों को लेकर उनके घर पहुंचा और उनसे घेवर चन्द के साथ पत्नी की ड्यूटी को लेकर विवाद किया जिसपर वहां हाथापाई हो गयी व बुरी तरह से घायल कर दिया जिससे उसके गंभीर चोट आई घायल को एम्स में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया जिसे लेकर नर्सिग स्टाफ ने हंगामा कर कर दिया और डयूटी के बाद एम्स के ट्रामा परिसर में धरने पर बैठ गये। जब हंगामा नहीं थमा तो एम्स के डीन चिकित्सालय प्रशासन प्रोफेसर धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने हंगामा कर रहे नर्सिंग ऑफिसर को समझाने की कोशिश की सभी प्रदर्शनकारी तत्काल कार्यवाही की मांग कर रहे थे तो फिर यूबी मिश्रा ने आश्वासन दिया कि एम्स प्रशासन इस मामले में तमाम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहा है गुरुवार की सुबह तक इस मामले में विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। मगर प्रदर्शनकारी नर्सिंग ऑफिसर डिपार्टमेंट ऋषिकेश के अध्यक्ष प्रकाश चंद मीणा ने बताया कि हमारी मांग है कि हमलावर के खिलाफ पुलिस गिरफ्तारी की कार्यवाही करें और उसकी पत्नी खिलाफ एम्स प्रशासन कार्रवाई करें। उन्होंने सवाल उठाया कि इस परिषद के भीतर नर्सिंग ऑफिसर के आवास पर हमलावर पहुंच गए इस दौरान सुरक्षा कर्मी कहां सोये हुये थे। एम्स चौकी प्रभारी शिवराम ने बताया कि पूरा मामला एवं परिषद का अंदरूनी मामला है एम्स प्रशासन की शिकायत के आधार पर अगली कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

akshat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *