उत्तर प्रदेश
14 मार्च 2020
एलआईसी पर भी कोरोना का असर
गाजियाबाद। देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए एलआईसी ने बीमा के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। खासतौर पर नए ग्राहकों को अपने विदेश दौरे की जानकारी एलआईसी को देनी होगी, उसके बाद ही उनका बीमा होगा। एलआईसी ने साफ किया है कि अगर किसी शख्स ने एक जनवरी के बाद विदेश यात्रा की है और वह एलआईसी की पॉलिसी खरीदना चाहता है तो उन्हें एक फॉर्म भरकर देना होगा, जिसकी जांच के बाद ही बीमा हो पाएगा। एलआईसी की ओर से नए बीमा ग्राहकों को एक फॉर्म दिया जा रहा है, जिसमें एक जनवरी के बाद के विदेश दौरे की जानकारी ली जा रही है। बीमा लेने वालों को भारत लौटने के 30 दिन के भीतर यह जानकारी देनी होगी कि वह कौन से देश से लौटे हैं। साथ ही लौटते वक्त उनकी थर्मल स्क्रीनिंग हुई या नहीं। अगर हुई है तो वह जांच रिपोर्ट भी देनी होगी। आइसोलेशन में रखने या घर में ही निगरानी में रखे जाने पर यह भी एलआईसी को बताना होगा।