उत्तराखण्ड
31 अक्टुबर 2024
एसएसपी ने काशीपुर में सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा, मेन मार्केट, नगर पालिका बाजार व रतन रोड पर किया पैदल मार्च
काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्र विगत दिवस देर शाम व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए एक बार फिर से काशीपुर पहुंच गए। उन्होंने महाराणा प्रताप चौक से रतन रोड एवं मेन बाजार का जायजा लिया। एसएसपी ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस कर्मियों को रोशनी पर्व निर्विघ्न तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि दायित्वों में कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि रोशनी पर्व दीपावली को निर्विघ्न तरीके से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने अपनी व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली है। मेन मार्केट, रत्न रोड, पोस्ट ऑफिस वाली गली व नई सब्जी मंडी आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके लिए पुलिस द्वारा बेरीकेटिंग लगाई गई है। इन्हीं तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिले के पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्र एक बार फिर से मंगलवार की देर शाम काशीपुर पहुंच गए। उन्होंने महाराणा प्रताप चौक से मुख्य बाजार नगर पालिका बाजार बद्री भवन लकी कॉर्नर रतन रोड पोस्ट ऑफिस रोड तक पैदल मार्च करते हुए बाजार में जाम आदि लगने को लेकर पुलिस कर्मियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिलेभर में पुलिस दीपावली को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए अलर्ट मोड पर है। उन्होंने कहा कि जगह-जगह पर पुलिस एवं महिला पुलिस की सादी वर्दी में तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों तथा महिलाओं की विशेष रूप से सुरक्षा पर नजर रखना होगा। उन्होंने कहा कि त्योहार के मद्देनजर पुलिस अपराधी व अवांछनीय तत्वों पर लगातार नजर रखेगी। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से भी अपील किया कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना अथवा संदिग्ध गतिविधियां दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित किया जाए। उन्होंने जनता से पुलिस को सहयोग की अपील किया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी के अलावा कोतवाल विक्रम राठौर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर जितेंद्र पाठक अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अलावा सिटी पेट्रोल यूनिट के अधिकारी व जवान मौजूद रहे।
