उत्तराखण्ड
18 जुलाई 2024
एसएसपी ने किये चार इंस्पेक्टर और 22 दरोगाओं के तबादले किए
रूद्रपुर। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने ऊधमसिंह नगर जिले में चार इंस्पेक्टर और 22 दरोगाओं के तबादले किए हैं।
एसएसपी की ओर से जारी सूची के अनुसार पंतनगर थाने का जिम्मा बाजपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी को सौंपा गया है। पुलिस लाइन में तैनात नरेश चौहान को बाजपुर का कोतवाल बनाया गया है।
पुलिस लाइन से निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू को खटीमा कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। खटीमा के प्रभारी निरीक्षक मनोहर दशौनी को रुद्रपुर कोतवाली का जिम्मा दिया गया है।
रुद्रपुर के प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार को पीआरओ एसएसपी और होमोसाइड सेल का प्रभारी बनाया गया है। एसआई मोहन चंद्र भट्ट को प्रभारी आरटीआई सेल, सुभाष जोशी को प्रभारी सीएम हेल्पलाइन और राकेश राय को चुनाव सेल पुलिस कार्यालय का जिम्मा दिया गया है।
खटीमा के एसएसआई अशोक कुमार को रुद्रपुर कोतवाली का एसएसआई प्रथम, एसएसआई किच्छा विनोद जोशी को एसएसआई खटीमा, उमेश कुमार को एसएसआई किच्छा, रुद्रपुर बाजार चौकी प्रभारी पंकज महर को खटीमा के बाजार चौकी प्रभारी और रुद्रपुर के आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी विजय सिंह को रुद्रपुर बाजार चौकी प्रभारी बनाया गया है।
पुलिस लाइन में तैनात संदीप पिलखवाल को आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी रुद्रपुर, बरहैनी चौकी प्रभारी गोविंद मेहता को पतरामपुर चौकी प्रभारी, चुनाव सेल में तैनात महेश कांडपाल को प्रभारी चौकी बरहैनी और दीपक कौशिक को एसएसआई द्वितीय रुद्रपुर बनाया गया है।
पुलिस लाइन से एसआई केसी आर्य को पंतनगर, हेम चंद्र को तिवारी को पुलभट्टा, संदीप शर्मा को कुंडा, सौरभ कुमार को जसपुर, कैलाश चंद्र को पंतनगर, राजेंद्र सिंह को सितारगंज, चंदन सिंह को रुद्रपुर, मनोज जलाल को ट्रांजिट कैंप भेजा गया है। किच्छा से एसआई रिनी चौहान को पुलभट्टा, पुलभट्टा से राखी धौनी को किच्छा कोतवाली भेजा गया है।