उत्तराखण्ड
17 मई 2025
एसएसपी मणिकान्त मिश्रा का नशा तस्करो पर कड़ा प्रहार 2000 लीटर अवैध ENA (EXTRA NETURAL ALCOHAL) के साथ एक शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार
काशीपुर। काशीपुर पुलिस व उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने संयुक्त रुप से की बडी कार्यवाही 2000 लीटर अवैध ENA (EXTRA NETURAL ALCOHAL) के साथ एक शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार।
अभियुक्त द्वारा प्राथमिक पूछताछ में आईजीएल कम्पनी से निर्मित माल होना बताया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर काशीपुर और बाजपुर से भारी मात्रा में ENA (EXTRA NETURAL ALCOHAL) बरामद हुआ जो शराब बनाने के उपयोग में लाया जाता है प्रकरण मे आईजीएल फैक्ट्री से जुडे लोगो की भूमिका की भी की जा रही है जॉच
दिनांक 16.05.2025 को गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश से एसटीएफ उत्तर प्रदेश मय पुलिसजन के थाना रेहड में पंजीकृत एफआईआऱ नं0 40/2025 धारा 3(5), 303(2), 317(2), 274, 275 बीएनएस एंव 60/72 आबकारी अधिनियम में वांछित अभियुक्त सुखविन्दर सिंह उर्फ सेठी पुत्र अवतार सिंह निवासी हाल बाला फार्म बेरिया दौलत थाना केलाखेडा जनपद उधमसिंहनगर की तलाश में चौकी कुण्डेश्वरी आये जहां चौकी कुण्डेश्वरी पुलिस द्वारा एसटीएफ टीम के साथ चौकी कुण्डेश्वरी क्षेत्र में अभियुक्त सुखविन्दर सिंह उपरोक्त के घर पर दबिश दी गयी अभियुक्त सुखविन्दर सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी हाल बाला फार्म बेरिया दौलत थाना केलाखेडा जनपद उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया।
➡️ दौराने गिरफ्तारी अभियुक्त के घर से 08 प्लास्टिक के नीले रंग के केनों में 50-50 लीटरENA (EXTRA NETURAL ALCOHAL) बरामद किया गया ।
➡️ अभियुक्त द्वारा अवैध तरीके से शराब बनाये जाने तथा बिना प्राधिकार के ENA (EXTRA NETURAL ALCOHAL) कब्जे में रखना पाये जाने पर अभियुक्त के विरूद्ध को कोतवाली काशीपुर में – 211/25 धारा 3(5)/274/275/317(4/317(5) BNS व धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बाजपुर क्षेत्र में भी ENA (EXTRA NETURAL ALCOHAL) रखा होना बताया।
➡️ अभियुक्त की निशादेही पर थाना बाजपुर क्षेत्रान्तर्गत एक दुकान से 50-50 लीटर के कुल 31 प्लास्टिक के जरिकेनो में प्रत्येक में 50-50 लीटर ENA (EXTRA NETURAL ALCOHAL) एवं पाँच पीले रंग के कट्टों में नकली शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले खाली पव्वे बरामद किये गये