उत्तराखंड
4 नवंबर 2023
एसडीएम ने की प्राइवेट अस्पतालों में छापामार कार्रवाई दो निजी नर्सिंग होम सील
जसपुर | पंजीयन कराए बगैर चल रहे दो निजी नर्सिंग होम को एसडीएम ने छापा मारकर सील कर दिया। इस दौरान नर्सिंगहोमों में भर्ती मरीजों को सरकारी अस्पताल में शिफ्ट कराया गया। कार्रवाई के दौरान झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मचा रहा।
एसडीएम गौरव चटवाल ने एक सूचना पर प्राइवेट अस्पतालों में छापामार कार्रवाई शुरू की। गर्ग अस्पताल के पीछे मोहल्ले में चल रहे सहारा नर्सिंग होम में छापा मारा। एसडीएम ने स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हितेश शर्मा, तहसीलदार शुभांगी, ईओ शाहिद अली और अन्य कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर पड़ताल कराई। नर्सिंगहोम एक घर में चल रहा था, इसमें कोई स्टाफ नहीं था। उसमें तीन मरीज भर्ती मिले। इनमें एक गर्भवती महिला को सरकारी अस्पताल में शिफ्ट कराकर उसे सील कराया गया। इसके बाद ठाकुरद्वारा रोड पर एमएच नर्सिंग होम में छापामारी की गई। वहां 10 रोगी भर्ती मिले, लेकिन डॉक्टर और कर्मचारी नहीं मिले। एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि क्षेत्र में बिना पंजीकरण के अस्पताल चलने की सूचना मिल रही है।
इसी के चलते छापा मार कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि वह अपनी रिपोर्ट डीएम को देंगे। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हितेश शर्मा ने बताया कि सहारा नर्सिंग होम के नाम से एक घर में चल रहे नर्सिंग होम में चार रोगी भर्ती थे। गर्भवती का ऑपरेशन किया गया था। महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। तीन रोगी परिजनों के साथ अपने घर को चले गए। डेंटल नर्सिंग होम में 10 रोगी भर्ती थे। सभी के बोतल चढ़ रही थीं। छापामार करवाई होते ही सभी रोगी अपने परिजनों के साथ अपने घर चले गए। दोनों नर्सिंग होम में कोई डॉक्टर, नर्स, ऑपरेशन की फाइल, ऑपरेशन का सामान नहीं मिला। दोनों नर्सिंग होम को सील कर दिया है।